सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

सूचना का अधिकार का प्रयोग कर  भारत में केंद्र व राज्य शासन के किसी भी विभाग से जानकारी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है, परन्तु  सूचना का अधिकार का उपयोग करते समय आपको इसे समझने में अड़चने आ सकती है व ऐसे प्रश्न आपके सामने आ सकते है जिनके उत्तर आपको जानना आवश्यक हो जायेगा इस ब्लॉग में सूचना के अधिकार पर १४० प्रश्नों के उत्तर प्रकाशित है राइट साईट के कॉलम में लिखे प्रश्नों पर क्लीक करिये उत्तर आपको मिल जायेंगे |